सोमेंदु बागची को इराक में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया

Indian Embassy in iraq
प्रतिरूप फोटो
@EI_Baghdad

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में आईसीडब्ल्यूए के उप महानिदेशक सोमेंदु बागची को इराक में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।’’ बयान में कहा गया कि उम्मीद है कि वह जल्द कार्यभार संभाल लेंगे। आईसीडब्ल्यूए दिल्ली के सप्रू हाउस में स्थित है।

नयी दिल्ली। भारतीय वैश्विक परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में उप महानिदेशक सोमेंदु बागची को इराक में देश का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। बागची भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में आईसीडब्ल्यूए के उप महानिदेशक सोमेंदु बागची को इराक में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।’’ बयान में कहा गया कि उम्मीद है कि वह जल्द कार्यभार संभाल लेंगे। आईसीडब्ल्यूए दिल्ली के सप्रू हाउस में स्थित है। 

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध भारत-इराक संबंधों पर पहले के एक बयान के अनुसार, भारत और इराक के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि वर्तमान में मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अभिलाषा जोशी को चिली गणराज्य में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। बयान में कहा गया है कि 1995 बैच की आईएफएस अधिकारी जोशी के जल्दकार्यभार संभालने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़