Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की बढ़ती कीमत पर लगा ब्रेक, जानें क्या है सोने की आपके शहर में कीमत

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

सोने की कीमत 71,337 पर पहुंच गई है। वहीं 916 (22 कैरेट) 10 ग्राम सोने की कीमत 65,608 रुपये हो गए है। वहीं 18 कैरेट सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को 53718 रुपये खर्च करने होंगे। 14 कैरेट सोना खऱीदने के लिए 41900 रुपये खर्च करने होंगे।

अक्षय तृतीया का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया से पहले ही गुरुवार को सोने की बढ़ती कीमत पर ब्रेक लगा है। सोने की 10 ग्राम कीमत में 200 रुपये तक की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत 72,300 पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो गोल्ड की कीमतें आने वाले दिनों में फिर से 75,000 रुपये के पीक पर पहुंच सकती है। वहीं चांदी की कीमत 84,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

सोने की कीमत जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में गिरावट हुई है। सोने की कीमत 71,337 पर पहुंच गई है। वहीं 916 (22 कैरेट) 10 ग्राम सोने की कीमत 65,608 रुपये हो गए है। वहीं 18 कैरेट सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को 53718 रुपये खर्च करने होंगे। 14 कैरेट सोना खऱीदने के लिए 41900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 999 प्योरिटी की चांदी की कीमत 82296 रुपये पर पहुंच गई है।

दिल्ली में ये है रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोना 66,510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए 72,390 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 66,240 रुपये और 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति तोला मिल रहा है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 72,340 रुपये में आएगा और 22 कैरेट सोना 66,290 रुपये में मिल रहा है।

आठ मई को ऐसा था हाल

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की हानि के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर की गिरावट है। गांधी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। चांदी भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़