विधायक ने सदन में उठाया चोरी का मुद्दा, कहा- पैसे नहीं मिले तो आत्महत्या कर लूंगा

sp-mla-breaks-down-in-house-says-he-has-been-robbed-of-rs-10-lakh
[email protected] । Feb 18 2019 3:12PM

आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा कि मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं।

लखनऊ। सपा के एक विधायक आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में भावुक हो गये। विधायक का कहना था कि उनके दस लाख रूपये चोरी हुए हैं और अगर चोरी की रकम उन्हें वापस नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे। आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा कि मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं। मैं मर जाउंगा... मैं बहुत गरीब हूं... अगर मेरी धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।

इसे भी पढ़ें : मुलायम सिंह के बयान पर हो रही चौतरफा चर्चा, UP विधानसभा में भी उठा मुद्दा

विधायक ने बताया कि आजमगढ़ के एक होटल से उनके दस लाख रूपये चोरी हो गये। इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी तक नहीं लिखी गयी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट मंगाएंगे और न्याय सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जब विधायक ने उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने गृह विभाग और संबंधित अधिकारियों को मामले का हल करने को कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़