दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, बड़ी साजिश को किया नाकाम

Special cell of Delhi Police caught a cache of weapons before 15 august
प्रतिरूप फोटो

हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। हथियारों के इस जखीरे से स्पेशल सेल ने 55 अत्याधुनिक हथियार, 55 पिस्टल बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

15 अगस्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है देश की राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ती जा रही है। वहीं इसी बीच हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। हथियारों के इस जखीरे से स्पेशल सेल ने 55 अत्याधुनिक हथियार, 55 पिस्टल बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। 

मामले में पकड़े गए आरोपियों में हाथरस से राजवीर धीरज, फिरोजाबाद से विनोद और दिल्ली से धर्मेंद्र भरतल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह हथियार दिल्ली में एक गैंगस्टर को दिए जाने वाले थे। हालांकि इसके पूरा होने से पहले पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  

15 अगस्त के कारण इस समय पूरी दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से दिल्ली में आने वाली हर गाड़ी की बारीकी से जांच कर रही हैं। इस खास मौके को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी खास तैयारी की है। 15 अगस्त के दिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो पास जारी किए गए हैं। 

तिकौना पास वाली गाड़ियों को लाल किले के परिसर में जाने की अनुमति होगी तो वहीं चौकोर पास वाली गाड़ियां लाल किले से दूर पार्किंग में ही खड़ी होंगी।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़