मध्य प्रदेश के जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन

Special train from Jabalpur
दिनेश शुक्ल । Nov 19 2020 8:03PM

इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर समेत कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से शुक्रवार, 20 नवम्बर से जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन आगामी एक दिसम्बर तक दोनों दिशाओं में 11-11 ट्रिप में चलाई जाएगी। भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आई.ए.सिद्दीकी ने बताया कि गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशन एक्सप्रेस शुक्रवार, 20 नवम्बर से आगामी 30 नवम्बर तक (11 ट्रिप) जबलपुर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.35 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार, 21 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक (11 ट्रिप) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

इसे भी पढ़ें: वकीलों की माँग पर 23 नवम्बर से होगी नियमित सुनवाई, वकीलों ने कलमबंद हड़ताल की दी थी चेतावनी

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन रास्ते में मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट और मथुरा रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर समेत कुल 24 डिब्बे रहेंगे। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से जबलपुर से दिल्ली रूट पर जहाँ यात्रीयों की बोझ कम होगा वही इससे उन्हें यात्रा करने में सुविधा भी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़