उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले, शिक्षा के माध्यम से ही जीवन स्तर में हो सकता है सुधार

Manish Sisodia

शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का नारा है कि यदि हमें पुल व स्कूल बनाना हो तो हम स्कूल बनाना पसंद करेंगे क्योंकि स्कूल में पढे़ बच्चे पुल तो खुद ही बना लेंगे।

हापुड़। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी व्यक्तिपरिवार, अपने पारिवारिक जीवन तथा जीवन स्तर में सुधार कर सकता है। सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का नारा है कि यदि हमें पुल व स्कूल बनाना हो तो हम स्कूल बनाना पसंद करेंगे क्योंकि स्कूल में पढे़ बच्चे पुल तो खुद ही बना लेंगे इसलिये दिल्ली सरकार कुल बजट का शिक्षा पर 25 प्रतिशत व स्वास्थ्य पर 20 प्रतिशत वार्षिक प्रावधान करती है। 

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुले, सिसोदिया बोले- बाकी कक्षाएं खोलने पर अभी नहीं चल रहा विचार

उपमुख्यमंत्री यहां एसएसवी पीजी कॉलेज में स्वर्गीय मधुसूदन दयाल सम्पादक अमृत महोत्सव समिति द्वारा आयोजित उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तथा उनके जीवन पर लिखित पुस्तक के विमोचन समारोह को बतौर मुख्य अतिथिसम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बडा स्वप्न देखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आज हम उम्मीद करते हैे कि यदि हमारी स्थिति ठीक हुयी तो हम अपने बच्चे को इग्लैण्ड, अमेरिका पढ़ने भेजेंगे जबकि स्वप्न देखना चाहिए कि हमारे देश में परिस्थितियां इस प्रकार बने कि विदेशी बच्चे भारत में पढने का स्वप्न देखें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़