लोकसभा उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करें, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Mallikarjun Kharge
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2025 2:06PM

खड़गे ने आगे कहा कि हालांकि, स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार यह पद लगातार दो लोकसभा कार्यकालों के लिए रिक्त रहा है। सत्रहवीं लोकसभा के दौरान कोई उपाध्यक्ष नहीं चुना गया था, और यह चिंताजनक मिसाल मौजूदा अठारहवीं लोकसभा में भी जारी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे लोकसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे लोकसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मेरा पत्र, बिना किसी देरी के लोकसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता पर। पहली से सोलहवीं लोकसभा तक, हर सदन में एक उपाध्यक्ष रहा है। मोटे तौर पर, मुख्य विपक्षी दल के सदस्यों में से उपाध्यक्ष की नियुक्ति एक सुस्थापित परंपरा रही है।

इसे भी पढ़ें: भारत लौटे सर्वदलीय शिष्टमंडलों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, डिनर के दौरान होगी खास चर्चा

खड़गे ने आगे कहा कि हालांकि, स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार यह पद लगातार दो लोकसभा कार्यकालों के लिए रिक्त रहा है। सत्रहवीं लोकसभा के दौरान कोई उपाध्यक्ष नहीं चुना गया था, और यह चिंताजनक मिसाल मौजूदा अठारहवीं लोकसभा में भी जारी है। यह भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है और संविधान के सुविचारित प्रावधानों का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 93 में लोक सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों के चुनाव का प्रावधान है। संवैधानिक रूप से, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के बाद सदन का दूसरा सबसे बड़ा पीठासीन अधिकारी होता है।"

इसे भी पढ़ें: Mumbai train Accident: लोकक ट्रेन हादसे पर राजनीति शुरू! कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, वैष्णव के इस्तीफे की मांग की

खड़गे ने कहा कि परंपरागत रूप से, उपसभापति का चुनाव नवगठित लोकसभा के दूसरे या तीसरे सत्र में किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की प्रक्रिया अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के समान ही है, केवल अंतर यह है कि उपाध्यक्ष के चुनाव की तिथि लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 8(1) के अनुसार अध्यक्ष द्वारा तय की जाती है। पीएम को लिखे अपने पत्र में खड़गे ने कहा कि पहली से सोलहवीं लोकसभा तक हर सदन में एक उपाध्यक्ष रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़