केंद्र ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पहुंचाई कोविड टीके की 94 लाख से अधिक खुराकें

corona vaccine

भारत सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक टीके की 17,02,42,410 खुराकें निशुल्क मुहैया कराई हैं। इसमें से 16,07,94,796 खुराकों का इस्तेमाल किया जा चुके है जिनमें उनका ज़ाया होना भी शामिल है।

नयी दिल्ली |  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 94.47 लाख से अधिक खुराकें हैं और उन्हें अगले तीन दिन में 36 लाख और खुराकें मिलेंगी।

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक टीके की 17,02,42,410 खुराकें निशुल्क मुहैया कराई हैं। इसमें से 16,07,94,796 खुराकों का इस्तेमाल किया जा चुके है जिनमें उनका ज़ाया होना भी शामिल है।

मंत्रालय ने कहा, “ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड टीके की अब भी 94,47,614 लाख खुराकें हैं।” उसने कहा, “ अगले तीन दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 36,37,030 और खुराकें मिलेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़