माओवादियों के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ जवान शहीद
[email protected] । Aug 10 2016 4:45PM
बिहार में पुलिस एवं प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का एक जवान शहीद हो गया।
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना अन्तर्गत घोघरघटी पहाड़ी के समीप पुलिस एवं प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। कजरा अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार ने आज बताया कि मृतक जवान का नाम अजय मंडल है जो कि भागलपुर के खरीक बाजार थाना अन्तर्गत नवादा गांव का निवासी है।
उन्होंने बताया कि जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिये पडोसी जिला मुंगेर भेज दिया गया है। पंकज ने बताया कि एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़