दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान पथराव, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिसवाले भी घायल

delhi
prabhasakshi breaking
अंकित सिंह । Apr 16 2022 7:36PM

जानकारी के मुताबिक के कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की कोशिश की गई है। हंगामे में कई पुलिस वालों के भी घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पथराव को किसने और कब शुरू किया?

बड़ी खबर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आ रही है जहां हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा में जबरदस्त पथराव की कोशिश की गई है। जानकारी के मुताबिक के कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की कोशिश की गई है। हंगामे में कई पुलिस वालों के भी घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पथराव को किसने और कब शुरू किया? इस पथराव की घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल के घटनाक्रमों को देखें तो पहले रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव की कोशिश की गई है और आज दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा पर भी पथराव की कोशिश की गई है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस दो पक्षों को समझाने का काम कर रही है। भाजपा के कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमलें करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़