Maha Kumbh 2025: सूरत से प्रयागराज आ रही ट्रेन पर फेंके गए पत्थर, Tapti Ganga Express की खिड़की टूटी

window
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Jan 13 2025 1:02PM

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना में बी6 कोच का शीशा टूटा है। जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी का कहना है कि सूरत से छपरा जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों पर पथराव हुआ है। इस घटना की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए मिली।

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई इलाकों से लोग प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच रहे है। यहां लोग ट्रेनों से भी आ रहे है। इसी बीच महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के नजदीक बड़ी घटना घटी है। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर एक पत्थर फेंका गया है, जो सुर्खियों में आ गया है।

पुलिस ने इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है। अधिकारी का कहना है कि ट्रेन पर पत्थर फेंका गया है, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना में बी6 कोच का शीशा टूटा है। जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी का कहना है कि सूरत से छपरा जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों पर पथराव हुआ है। इस घटना की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए मिली।

महाकुंभ मेले के लिए कुछ यात्री प्रयागराज जा रहे है। यात्रियों की मानें तो जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ही बत्थर फेंका गया था। ये पत्थर किसने फेंका है अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है और जांच चालू हो गई है।

जलगांव में सूरत से छपरा जाने वाली तापी गंगा एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। इस घटना की जांच कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि ये घटना पथराव की नहीं है। अधिकारी के मुताबिक ये घटना ट्रेन संख्या 19045 डाउन सूरत-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन पर हुई है। रविवार को दोपहर 2.02 बजे प्लेटफॉर्म पर दो पहुंची है। वहीं दोपहर 2.17 बजे ट्रेन रवाना हुई है। ट्रेन ने जैसे ही थोड़ी दूरी तय की प्लेटफॉर्म से 16-17 डिब्बे आगे निकलने के बाद ट्रेन की खिड़की पर पत्थर फेंका गया। खिड़की से टकराने के बाद इसका कांच टूट गया।

इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इसके अनुसार ट्रेन पर पथराव हुआ है। पथराव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑनड्यूटी स्टाफ ने तत्काल एक्शन लिया और घटना स्थल पर पहुंचकर यात्रियों के सकुशल का समाचार जाना। इस हादसे में बाहर की खिड़की का एक विंडो पैनल क्षतिग्रस्त हुआ है। इसका इंटरनल पैनल नहीं टूटा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़