बंगाल में सत्ता में आने पर एनआरसी के कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का कड़ा प्रयास करेंगे: बिष्ट

strive-to-ensure-implementation-of-nrc-when-came-in-power-in-bengal-bist

दार्जीलिंग सीट से भाजपा उम्मीदवार राजू सिंह बिष्ट ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में चुनाव लोकतंत्र बहाल करने के लिए लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग‘‘गोरखाओं पर किए गए अत्याचारों के लिए टीएमसी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने’’ पर आमादा हैं।

दार्जीलिंग। बंगाल के दार्जीलिंग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजू सिंह बिष्ट ने इस पर्वतीय क्षेत्र में ‘‘स्थायी राजनीतिक समाधान’’ को वक्त की जरुरत बताते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी बंगाल में सत्ता में आयी तो वह क्षेत्र में एनआरसी का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कड़ा प्रयास करेंगे। हालांकि उन्होंने अलग राज्य की मांग पर कोई वादा नहीं किया। राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का मकसद अवैध प्रवासियों से असल भारतीय नागरिकों की पहचान करना है।

इसे भी पढ़ें: BJP ने दुर्गापुर लोकसभा सीट से एस एस अहलूवालिया को बनाया प्रत्याशी

बिष्ट ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में चुनाव लोकतंत्र बहाल करने के लिए लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग‘‘गोरखाओं पर किए गए अत्याचारों के लिए टीएमसी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने’’ पर आमादा हैं। मणिपुर के 33 वर्षीय उद्यमी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘लोग यहां पर्वतीय क्षेत्र में लोकतंत्र बहाल करने के लिए वोट करेंगे। वे अलग राज्य की मांग को लेकर 104 दिन चले प्रदर्शन के दौरान टीएमसी के अत्याचारों को भूले नहीं हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह सत्ता में आने पर अलग गोरखालैंड का मुद्दा उठाएंगे, इस पर बिष्ट ने कहा, ‘‘हम पर्वतीय क्षेत्र में सभी लोगों को फायदा पहुंचाने वाले एक स्थायी राजनीतिक समाधान की दिशा में काम करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: दीदी ने अपने फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाया, लोगों का भरोसा भी तोड़ा: मोदी

दार्जीलिंग में इस बार 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें टीएमसी उम्मीदवार अमर सिंह राय शामिल हैं जिन्हें गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के बिनय तमांग गुट और अन्य छोटे संगठनों का समर्थन हासिल है। बिष्ट और सिंह माकपा के समन पाठक और कांग्रेस के शंकर मालाकर को चुनौती देंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़