सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने पर छात्र की पिटाई, आरोपी हिंदुत्व समूह के सदस्य

mangaluru police
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मंगलुरु पुलिस ने शहर में नैतिक पहरेदारी (मोरल पुलिसिंग) के हाल के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर कॉलेज के एक छात्र को उसकी एक सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने के लिए बस से बाहर खींचने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुरथकल के प्रकाश और मुथु तथा असइगोली के राकेश के रूप में हुई है

मंगलुरु पुलिस ने शहर में नैतिक पहरेदारी (मोरल पुलिसिंग) के हाल के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर कॉलेज के एक छात्र को उसकी एक सहपाठी हिंदू लड़की के साथ यात्रा करने के लिए बस से बाहर खींचने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुरथकल के प्रकाश और मुथु तथा असइगोली के राकेश के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा सरकार का गरीबों को वित्तीय मदद, केंदू के पत्तों पर निर्भर लोगों में 43 करोड़ रुपये वितरित

ऐसा संदेह है कि ये आरोपी एक हिंदुत्व समूह के सदस्य हैं। पीड़ित रशीम उमर ने यहां कादरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि हमलावरों ने धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वे उसे मार देंगे। यह घटना 24 नवंबर को शहर में नंथूर के पास हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़