PM मोदी पर बरसे कपिल सिब्बल, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए किया गया परीक्षा पे चर्चा

students-have-exam-pm-modi-wasting-their-time-with-pariksha-pe-charcha-says-kapil-sibal
[email protected] । Jan 21 2020 9:31AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने परीक्षा पे चर्चा को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए बुलाने की बजाय परीक्षा की तैयारी करने देना चाहिए था। सिब्बल ने कहा कि यह सब राजनीतिक फायदे के लिए है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने परीक्षा पे चर्चा  को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए बुलाने की बजाय परीक्षा की तैयारी करने देना चाहिए था। सिब्बल ने कहा कि यह सब राजनीतिक फायदे के लिए है। बच्चों को बुलाने की बजाय उन्होंने परीक्षा की तैयारी करने देना चाहिए था। यह बच्चों के लिए ठीक नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: आज की पीढ़ी नई-नई जानकारियों के लिए करती है गूगल गुरु का इस्तेमाल: PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को छात्रों से कहा कि परीक्षा ही जिंदगी नहीं है और उन्हें पढ़ाई से इतर खेल, कला और संगीत सहित अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में एक कमरा ऐसा होना चाहिए जो तकनीकमुक्त हो और वहां कोई उपकरण (गैजट) नहीं होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: छात्रों के साथ होगी हैशटैग विदाउट फिल्टर वाली बात: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तीसरे संस्करण में छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें विफलताओं से नहीं डरना चाहिये और नाकामी को जीवन का हिस्सा मानना चाहिए। 

इसे भी देखें: पीएम मोदी ने की छात्रों से "परीक्षा पर चर्चा", बढ़ाया हौसला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़