गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ DU में सैकड़ों विद्यार्थियों का मार्च

students-march-in-du-against-gargi-college-molestation-incident
[email protected] । Feb 14 2020 4:18PM

दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस में शुक्रवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों और गार्गी कॉलेज में पिछले हफ्ते छेड़छाड़ का सामना करने वाली छात्राओं से एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक मार्च निकाला। मार्च के दौरान विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में कई स्थानों पर रूके, जहां उन्होंने ‘आजादी’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस में शुक्रवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों और गार्गी कॉलेज में पिछले हफ्ते छेड़छाड़ का सामना करने वाली छात्राओं से एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक मार्च निकाला। मार्च के दौरान विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में कई स्थानों पर रूके, जहां उन्होंने ‘आजादी’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए। 

इसे भी पढ़ें: जब वे गार्गी की लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे, तब सुरक्षा कर्मी मूक दर्शक बने रहे...

इस मार्च का आयोजन ‘वेलेंटाइन डे’ के अवसर पर किया गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि किस तरह से एकजुटता और प्रेम नफरत का जवाब हो सकता है। गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली स्थित गार्गी कॉलेज में छह फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ व्यक्तियों के एक समूह ने कॉलेज परिसर में घुस कर छात्राओं से छेड़छाड़ की थी।

इसे भी देखें: गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़