छात्र नहीं कर पाएंगे स्कूल-कॉलेजों में प्रदर्शन, हाई कोर्ट ने कहा-शिक्षण संस्थान सिर्फ पढ़ाई के लिए

छात्रों के आंदलोन और प्रदर्शन से देश के कई राज्यों के विश्वविद्यालय और कॉलेज दो-चार हुए। जामिया का प्रदर्शन हो या जेएनयू में फीस वृद्धि को लेकर बवाल जिसने देश में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं। छात्रों के आंदोलन और प्रदर्शन की कई कहानियां इतिहास में भी मौजूद हैं। लेकिन केरल के स्कूल और कॉलेजों में प्रदर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। केरल हाई कोर्ट ने राज्य में स्कूल और कॉलेज परिसरों में छात्र समूहों के हर तरह के प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है। इससे शिक्षण संस्थानों का कामकाज बाधित होता था। हाई कोर्ट ने घेराव और परिसरों में धरना समेत प्रदर्शन के सभी रूपों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि किसी को भी ऐसे प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए शामिल नहीं किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के चलते परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों को CBSE फिर देगी मौका
Kerala HC bans student strikes in schools, colleges
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2020
Read @ANI Story l https://t.co/ZpjWVS6Qsl pic.twitter.com/Rr0edO8KPP
अन्य न्यूज़