सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद 'दिग्गी राजा' ने किया ट्वीट, कहा - बीजेपी अब कांग्रेस मय होती जा रही है

Digvijay singh
सुयश भट्ट । Oct 5 2021 11:29AM

कांग्रेस की जोबट सीट से टिकट की दावेदार मानी जा रही सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल ने बीजेपी का हाथ थाम लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि सुलोचना रावत को बीजेपी जोबट सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव से पहले जोबट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। जहां सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है।

इसे भी पढ़ें:सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी में मची खलबली, सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा 

दरअसल दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”भाजपा अब कांग्रेस मय होती जा रही है। मुझे पुराने भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं पर दया आती है। अब भाजपा पूरी तरह से टिकाऊ लोगों को छोड़ कर पूरे तरीक़े से बिकाऊ लोगों पर निर्भर हो चुकी है।”

आपको बता दें कि कांग्रेस की जोबट सीट से टिकट की दावेदार मानी जा रही सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल ने बीजेपी का हाथ थाम लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि सुलोचना रावत को बीजेपी जोबट सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। और कड़ी में सेकड़ो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर फसे पेंच, दिल्ली में चल रहा है मंथन 

वहीं जोबट विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कलावती भूरिया को टिकट दिया था, जिससे नाराज़ होकर सुलोचना के बेटे नव निर्दलीय फॉर्म भर दिया था और कांग्रेस ने सुलोचना को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें कांग्रेस में दोबारा शामिल कर लिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़