उप्र विधानसभा में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास
उत्तर प्रदेश विधानसभा ने आज भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच वित्त वर्ष 2016.17 के लिए मंगलवार को प्रस्तुत 25347 करोड़ रूपये से अधिक के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा ने आज भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच वित्त वर्ष 2016.17 के लिए कल प्रस्तुत 25347 करोड़ रूपये से अधिक के अनुपूरक बजट को पारित कर दिया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था, बिजली संकट तथा बकाया गन्ना मूल्य के मुद्दों को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से सदन में व्यवस्था स्थापित करने का आग्रह किया, मगर जब वे नहीं माने तो सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक के लिये स्थगित कर दी। इस तरह सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका।
सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर भी भाजपा के सदस्य सदन के बीच नारेबाजी करते रहे और बार बार के आग्रह के बावजूद जब वे अपनी सीटों पर वापस नहीं गये तो अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ा दी। हंगामे के बीच पाण्डेय ने अनुपूरक बजट संबंधित विनियोग विधेयक सहित सदन की कार्यसूची में निर्धारित विधायी कार्यों को पूरा कराने के बाद सदन की कार्यवाही 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।
अन्य न्यूज़