अहमद पटेल का RS चुनाव: SC ने HC से याचिका पर पुन:विचार करने को कहा

supreme-court-asks-gujarat-high-court-to-decide-afresh-ahmed-patels-plea-on-his-rajya-sabha-election
[email protected] । Sep 26 2018 2:57PM

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को गुजरात उच्च न्यायालय से कहा कि वह राज्यसभा में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की विचारणीयता पर नये सिरे से विचार करे।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को गुजरात उच्च न्यायालय से कहा कि वह राज्यसभा में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका की विचारणीयता पर नये सिरे से विचार करे। पटेल के निर्वाचन को भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत ने चुनौती दी है। 

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि भाजपा नेता राजपूत की याचिका के विरूद्ध पटेल की अर्जी पर नये सिरे से विचार करने की जरूरत है। गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को पटेल ने न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा था कि राजपूत की याचिका में कोई दम नहीं है और उसमें कोई ठोस कारण भी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़