सुरेश प्रभु बीएनई के वैश्विक परामर्श बोर्ड में शामिल

Suresh Prabhu
ANI

सदस्यों में इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति जोको विडोडो, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ और जलवायु कार्रवाई के लिए सिंगापुर के राजदूत रवि मेनन शामिल हैं।

पूर्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य के बारे में बातचीत और चर्चा से जुड़े मंच, बीएनई के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए हैं।

बीएनई के नए सलाहकार बोर्ड की अध्यक्षता अमेरिका की पूर्व वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो और इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मारियो द्राघी कर रहे हैं। इसके अलावा, अन्य सदस्यों में इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति जोको विडोडो, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ और जलवायु कार्रवाई के लिए सिंगापुर के राजदूत रवि मेनन शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़