सर्वे में गांधीसागर बांध के टूटने की मिली चेतावनी, कार्यपालन यंत्री ने कहा डैम पूरी तरह है सुरक्षित

Gandhisagar dam
सुयश भट्ट । Jan 17 2022 6:12PM

CAG ने बांध के टूटने की चेतावनी दी है देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश और राजस्थान की 30 लाख की आबादी पर संकट आ जाएगा। इसमें दो प्रदेशों के 7 शहर तबाह हो जाएंगे। प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, भिंड में भारी तबाही हो सकती है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले में स्थित गांधीसागर बांध को लेकर CAG की रिपोर्ट ने तहलका मचा दिया है। इस रिपोर्ट में वर्ष 2019 में आई बाढ़ के कारण बांध को हुई क्षति के बारे में आगाह किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि यदि बांध की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो बांध टूट सकता है। इससे मंदसौर समेत कई जिले डूब सकते हैं।

दरअसल CAG ने बांध के टूटने की चेतावनी दी है देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश और राजस्थान की 30 लाख की आबादी पर संकट आ जाएगा। इसमें दो प्रदेशों के 7 शहर तबाह हो जाएंगे। प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, भिंड में भारी तबाही हो सकती है। और इसके साथ ही राजस्थान के सवाईमाधोपुर, रावतभाटा, करौली और धौलपुर में भी हालत बिगड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:चाइनीज मांझा बेचने वालों पर लिया जाएगा उज्जैन जैसा एक्शन: नरोत्तम मिश्रा 

दरअसल CAG ने विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2019 में आई बाढ़ से गांधीसागर बांध के ऊपर के हिस्से से पानी निकला था। जिससे बांध के निचले हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। जिसके बाद भी बांध में कोई मरम्मत नहीं की गई। वहीं 12 साल पहले भी बांध का सर्वे करवाकर उसमें जरूरी सुधार करने की बात कही गई थी लेकिन तब भी किसी ने ध्यान नहीं दिया।

इसको लेकर कार्यपालन यंत्री एच के मालवीय ने CAG की रिपोर्ट पर सफाई देते हुए कहा कि डैम डेंजर जोन में नहीं है। 2006 में जरूर बड़े गड्ढे हुए थे। हालांकि उनकों भर दिया गया था। 2019 में गड्ढे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि बांध अब भी सुरक्षित हैं। थोड़ा बहुत डैमेज हुआ है जिसकी मरम्मत जल्द करा दी जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़