वाजपेयी के दौर में जनता खुश थी, कार्यकर्ता नाखुश थेः सुशील मोदी

Sushil Modi compares Narendra Modi era BJP with Atal Bihari Vajpayee times
[email protected] । Sep 23 2017 10:34AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वाजपेयी सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार की तुलना करते हुए कहा है कि अभी के दौर में सरकार तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल है।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वाजपेयी सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार की तुलना करते हुए कहा है कि अभी के दौर में सरकार तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल है। सुशील मोदी ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत भाजपा ने नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और विशाल ‘‘वैचारिक परिवार’’ के बीच मजबूत रिश्ता बनाया है। उन्होंने यहां एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा, ‘‘वाजपेयी के समय में... लोग वाजपेयी सरकार से खुश थे, भाजपा कार्यकर्ता खुश नहीं थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं, पार्टी के ‘वैचारिक परिवार’ और नेतृत्व के बीच मजबूत रिश्ता बनाया है जिससे पार्टी को एक के बाद एक चुनाव जीतने में मदद मिली है।’’ वह पत्रकार प्रशांत झा की पुस्तक ‘‘हाउ बीजेपी विन्स’’ के विमोचन के बाद बोल रहे थे।

सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की प्रशंसा की और कहा कि ‘‘पार्टी नेतृत्व की दूरदर्शिता और लीक से हटकर सोचना’’ एक और कारक है जिससे भाजपा अन्य दलों से आगे है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि कुमार के पास भी ऐसी ही दृष्टि है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़