सुशील मोदी बोले, नयी अंशदायी पेंशन योजना में 14 प्रतिशत अंशदान करेगी सरकार

वित्त मंत्री ने कहा कि इसका लाभ एक सितम्बर 2005 तथा उसके बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में नियुक्त तीन हजार शिक्षकों व एक हजार शिक्षकेत्तर कर्मियों को मिलेगा। राज्य सरकार ने एक जुलाई, 2019 से अपने अंशदान को 10 से बढ़ा कर 14 प्रतिशत कर दिया है।
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नई अंशदायी पेंशन योजना में राज्य के विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए भी राज्यकर्मियों की तरह 10 की जगह 14 प्रतिशत का अंशदान राज्य सरकार करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इसका लाभ एक सितम्बर 2005 तथा उसके बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में नियुक्त तीन हजार शिक्षकों व एक हजार शिक्षकेत्तर कर्मियों को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लगाया आरोप, जेल से पार्टी चला रहे हैं लालू
राज्य सरकार ने एक जुलाई, 2019 से अपने अंशदान को 10 से बढ़ा कर 14 प्रतिशत कर दिया है। मोदी ने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत राज्यकर्मियों की तरह विश्वविद्यालय कर्मियों को भी पेंशन निधि या निवेश पैटर्न का विकल्प चुनने की सुविधा रहेगी। वे वर्ष में एक बार अपने विकल्प को बदल सकेंगे।
अन्य न्यूज़












