सुषमा स्वराज ने चीन में फंसे 20 भारतीयों को मदद का भरोसा दिलाया

Sushma Swaraj assures help to 20 Indians stranded in China
[email protected] । Jun 29 2018 8:13AM

विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में फंसे 20 भारतीयों को आज मदद का भरोसा दिलाया । वे अपना ग्रुप वीजा खो जाने की वजह से वहां फंस गए है।

नयी दिल्ली। विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में फंसे 20 भारतीयों को आज मदद का भरोसा दिलाया । वे अपना ग्रुप वीजा खो जाने की वजह से वहां फंस गए है। कौटिल्य बंसल नाम के एक व्यक्ति ने सुषमा से ट्विटर पर एक शिशु समेत 20 भारतीयों की मदद का अनुरोध किया है। 

सुषमा ने इसके जवाब में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास को टैग करते हुए कहा कि कृपया इसे जल्दी देखें। समूह में एक शिशु भी है। उन्होंने उस भारतीय नागरिक को मदद का भी भरोसा दिलाया , जिसके आठ वर्षीय बच्चे का पासपोर्ट टोरंटो की यात्रा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़