सुषमा स्वराज का दावा, अपने वादों की कसौटी पर खरी उतरी मोदी सरकार

sushma-swaraj-s-claim-the-true-modi-government-on-its-promises
[email protected] । Mar 24 2019 5:26PM

स्वराज ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की दृढ़ता इससे ही स्पष्ट हो जाती है कि जब उरी में आतंकवादी हमला हुआ, तब सर्जिकल स्ट्राइक से और जब पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया।

नोएडा। विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने रविवार को दावा किया कि मौजूदा राजग सरकार में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की साख बढ़ी है और यह सरकार अपने वादों की कसौटी पर खरी उतरी है। स्वराज ने नोएडा के सेक्टर 125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के लोगों के साथ एक गोष्ठी करके अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हवाई हमले के बाद अगले दिन पाकिस्तान ने जवाबी कार्यवाही की, उन्होंने अपने विमान भेजे, हमने उनका 1 विमान मार गिराया, उन्होंने हमारा 1 विमान मार गिराया और हमारे पायलट को  पकड़ा, भारत की इतनी बड़ी कूटनीतिक सफलता की मात्र 2 दिन में अपने पायलट को वापस ले आए। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी सरकार के कार्यों की जांच के लिए तीन कसौटी आवश्यक है, पहली राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति दृढ़ता, दूसरी कसौटी विकास और तीसरी जनकल्याण। इन तीनों कसौटियों पर मोदी सरकार खरी उतरी है। स्वराज ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की दृढ़ता इससे ही स्पष्ट हो जाती है कि जब उरी में आतंकवादी हमला हुआ, तब सर्जिकल स्ट्राइक से और जब पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया।

इसे भी पढ़ें: चायवालों को भूलकर चौकीदारों को याद कर रहे हैं मोदी: कपिल सिब्बल

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को इस आतंकवादी हमले के बाद विश्व में अलग-थलग करने में कामयाब रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश ने काफी तरक्की की है। उन्होंने बताया कि नोएडा में ही कई परियोजनाएं पूरी हुई है और देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी यहां बनने जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाये जा रहे जन कल्याण कार्यों की चर्चा करते हुए पाँच साल की उपलब्धियों को गिनाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़