बैजयंत पांडा का बीजद से इस्तीफा, लोकसभा की सदस्यता भी छोड़ेंगे

Suspended Biju Janata Dal leader Baijayant Panda quits party

ओडिशा के निलंबित सांसद बैजयंत पांडा ने आज बीजू जनता दल छोड़ने का ऐलान किया। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने पांडा को इस साल 24 जनवरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया था।

भुवनेश्वर। जनवरी महीने में बीजू जनता दल (बीजद) की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए लोकसभा सांसद सांसद बैजयंत पांडा ने आज पार्टी छोड़ दी। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का भी ऐलान किया है। बीजद के अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखी गई तीन पन्नों की चिट्ठी में पांडा ने कहा कि वह इस बात से ''क्षुब्ध और नाखुश’’ हैं कि सत्ताधारी पार्टी के सदस्य सात दिन पहले उनके उद्योगपति पिता बंशीधर पांडा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए।

पांडा ने कहा, ''यह अमानवीयता की पराकाष्ठा है जब न तो आप और न ही बीजद का कोई सदस्य मेरे पिता डॉ. बंशीधर पांडा को श्रद्धांजलि देने आया, जिनके बारे में सभी जानते हैं कि वह दशकों तक बीजू अंकल (बीजू पटनायक) के बेहद करीबी दोस्त, समर्थक और सहयोगी रहे।’’ गौरतलब है कि बंशीधर पांडा की ओडिशा के औद्योगिक विकास में बड़ी भूमिका रही है और उन्होंने आईएमएफए समूह की स्थापना की थी। सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें यह देखकर काफी दुख हुआ कि बीजद के कई नेताओं को अंतिम संस्कार में शामिल होने से ''रोका गया।’’ 

उन्होंने चिट्ठी में लिखा, ''गहरे क्षोभ, दुख और अफसोस के साथ मैंने उस तरह की राजनीति छोड़ने का फैसला किया है जिसे हमारा बीजद करने लगा है।’’ ''पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में 24 जनवरी को पटनायक ने पांडा को बीजद से निलंबित कर दिया था। सांसद ने कहा कि वह लोकसभा की सदस्यता छोड़ने के अपने फैसले से स्पीकर सुमित्रा महाजन को अवगत करा देंगे। उन्होंने कहा, ''बीजद और आप (पटनायक) ने जब पर्याप्त रूप से स्पष्ट कर ही दिया है कि मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे लिए पार्टी से अलग होना ही सही रहेगा। मैं लोकसभा की माननीय स्पीकर को भी औपचारिक तौर पर अपने इस फैसले से अवगत करा दूंगा ताकि वह उस पवित्र संस्था से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।’’ पांडा के फैसले पर फिलहाल बीजद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़