बंगाल में ट्रक से टकराई एसयूवी, चार की मौत

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

एसयूवी में सवार चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाउल ने कहा कि एसयूवी में सवार लोग पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के थे।

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा में शनिवार को ट्रक से हुई टक्कर में एसयूवी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपविभागीय पुलिस अधिकारी (बेलदा) रिपन बाउल ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के एक हिस्से पर सुबह साढ़े छह बजे हुई। उन्होंने बताया कि ओडिशा जा रहा एसयूवी का चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और विपरीत लेन में घुस गया जहां इसकी ट्रक से सीधी टक्कर हुई।

उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाउल ने कहा कि एसयूवी में सवार लोग पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़