बेशर्मी की हद्द है! स्वाति मालीवाल ने अकाल तख्त पर कथित टिप्पणी को लेकर भगवंत मान पर साधा निशाना

मान पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि वे धार्मिक और सरकारी स्थलों पर जाने से पहले शराब पीते हैं और अपनी सरकार में चोरों और बदमाशों को जगह देते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मान ऑस्ट्रेलिया में लाखों रुपये छिपा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर श्री अकाल तख्त के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर जमकर हमला बोला। मान पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि वे धार्मिक और सरकारी स्थलों पर जाने से पहले शराब पीते हैं और अपनी सरकार में चोरों और बदमाशों को जगह देते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मान ऑस्ट्रेलिया में लाखों रुपये छिपा रहे हैं। एक्स पर पोस्ट में सांसद मालीवाल ने लिखा कि करोड़ों रुपये ऑस्ट्रेलिया में ठिकाने लगाके, शराब पीकर गुरुद्वारा-मंदिर-सरकारी मीटिंग-संसद में जाने वाले। चोरों-गुंडों को अपनी सरकार में जगह देने वाले एक शख़्स, पवित्र श्री अकाल तख़्त पर घटिया बयान और आरोप लगा रहे है। घोर कलयुग है। बेशर्मी की हद्द है!
इसे भी पढ़ें: Akal Takht के समक्ष पेश हुए CM Bhagwant Mann, 'गोलक' बयान पर दी सफाई, कहा- हर फैसला मंजूर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सिख परंपराओं पर कथित टिप्पणियों के सिलसिले में श्री अकाल तक़्त साहिब सचिवालय के समक्ष पेश हुए और उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सचिवालय के समक्ष पेश होने के बाद उन्होंने कहा कि सिंह साहिब का फैसला उन्हें बता दिया जाएगा और वे सचिवालय के आगामी निर्णय का सम्मान करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी टिप्पणी का वीडियो "फर्जी" है और उन्होंने इसे फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच कराने का प्रस्ताव रखा।
इसे भी पढ़ें: Akal Takht के समक्ष पेश होने के समय में बदलाव की मांग नहीं की: Punjab CM
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ मिली सभी शिकायतों के जवाब में मैंने श्री अकाल तक़्त साहिब के समक्ष अपना पक्ष रखा है। मैंने अकाल तक़्त साहिब के समक्ष लिखित प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं। मैंने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर चल रही वे अफवाहें कि भगवंत मान श्री अकाल तक़्त साहिब को चुनौती दे रहे हैं, झूठी हैं। अकाल तक़्त साहिब के समक्ष ऐसा करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है। सिंह साहब का निर्णय मुझे सूचित किया जाएगा। सिंह साहब के निर्णय का सम्मान किया जाएगा... मैंने उन्हें बताया कि वीडियो फर्जी है और इसकी जांच किसी भी फोरेंसिक प्रयोगशाला में कराई जा सकती है।
अन्य न्यूज़













