ममता ने स्विस बैंक में भारतीयों के धन के बढ़ने पर केंद्र की आलोचना की

Swiss Bank Money Flying India Losing Mamata Banerjee Slams Centre
[email protected] । Jun 30 2018 10:09AM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्विस बैंक में भारतीयों के धन में वृद्धि को लेकर केंद्र की आलोचना की और इसके लिए नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्विस बैंक में भारतीयों के धन में वृद्धि को लेकर केंद्र की आलोचना की और इसके लिए नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया। ममता ने उन रिपोर्टों का हवाला दिया जिनमें स्विस बैंक में भारतीयों के धन पर 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बात कही गई है। ।उन्होंने कहा कि यह तब हुआ है जब घरेलू बैंकों को नुकसान हो रहा है।

ममता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘वाह नोटबंदी? स्विस बैंक में धन बढ़ रहा है। भारत को नुकसान हो रहा है।’’ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नवंबर 2016 में किए गए केंद्र के नोटबंदी के फैसले की नियमित तौर पर आलोचना करती रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़