तमिलनाडु सरकार इलैयाराजा के करियर के 50 साल का जश्न मनाएगी : स्टालिन

MK Stalin
Creative Common

स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने सरकार की ओर से इलैयाराजा की सिनेमा जगत में 50 साल की संगीत यात्रा का जश्न मनाने का फैसला किया है। ’’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम में संगीतकार के प्रशंसक भी भाग लेंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा के सिनेमा के क्षेत्र में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी। स्टालिन ने यह घोषणा उस समय की जब संगीतकार ने यहां मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की।

संगीत निर्देशक ने हाल ही में लंदन में एक प्रस्तुत दी थी जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिल रही है। स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने सरकार की ओर से इलैयाराजा की सिनेमा जगत में 50 साल की संगीत यात्रा का जश्न मनाने का फैसला किया है। ’’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम में संगीतकार के प्रशंसक भी भाग लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़