Tamil Nadu: राज्यपाल ने जेल में बंद मंत्री सेंथिल बालाजी को पहले किया बर्खास्तग, फिर लिया वापस, जानें कारण

RN ravi
ANI
अंकित सिंह । Jun 30 2023 11:57AM

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को देर रात भेजे पत्र में राज्यपाल ने कहा कि वह इस कदम को लेकर अटॉर्नी जनरल से विचार-विमर्श करेंगे और उनसे कानूनी सलाह लेंगे। इसके साथ ही बताया गया कि राज्यपाल रवि ने बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का आदेश अगली सूचना तक स्थगित रखा है।

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने गिरफ्तार मंत्री वी सेंथिल बालाजी को एकतरफा बर्खास्त करने के अभूतपूर्व कदम को पांच घंटे के भीतर रोक लिया। इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद आरएन रवि ने अपना फैसला बदला है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी राज्यपाल द्वारा सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को देर रात भेजे पत्र में राज्यपाल ने कहा कि वह इस कदम को लेकर अटॉर्नी जनरल से विचार-विमर्श करेंगे और उनसे कानूनी सलाह लेंगे। इसके साथ ही बताया गया कि राज्यपाल रवि ने बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का आदेश अगली सूचना तक स्थगित रखा है।

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu के राज्यपाल आरएन रवि की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद V Senthil Balaji को मंत्रिपरिषद से किया बर्खास्त

पहले किया था बर्खास्त 

इससे पहले, राज्यपाल ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बालाजी को बृहस्पतिवार को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद, स्टालिन ने कहा था कि सरकार इसे कानूनी रूप से चुनौती देगी। राज भवन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा था, ‘‘ऐसी आशंका है कि वी. सेंथिल बालाजी के मंत्रिपरिषद में बने रहने से निष्पक्ष जांच समेत कानून की उचित प्रक्रिया पर प्रतिकूल असर होगा, जिससे राज्य में संवैधानिक तंत्र ध्वस्त हो सकता है।’’ इसमें कहा गया था, ‘‘सेंथिल बालाजी नौकरी के बदले में नकदी लेने और धन शोधन समेत भ्रष्टाचार के कई मामलों में गंभीर आपराधिक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका की नौसेना ने तमिलनाडु के 22 मछुआरों को किया गिरफ्तार

हमलावर हुई DMK

द्रमुक) तमिलनाडु मंत्रिमंडल से मंत्री सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने के फैसले को वापस लेने के राज्यपाल टीएन रवि के कदम के बीच सभी राजनीतिक विकल्पों और कानूनी पहलुओं पर विचार कर सकती है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, तमिलनाडु सचिवालय में कानून मंत्री एस. रेगुपति, DMK के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता एन.आर. एलंगो और तमिलनाडु के महाधिवक्ता आर शुनमुगसुंदरम और कुछ अन्य लोगों के साथ चर्चा कर रहे हैं। यह बैठक तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि और राज्य सरकार के बीच चल रहे कानूनी विवाद को लेकर है। कल राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया और आक्रोश के बाद उन्होंने कहा कि सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने का निर्णय अगली बैठक तक 'स्थगित' है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़