Tamil Nadu: मुख्यमंत्री स्टालिन ने महिलाओं के लिए 1000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता योजना की शुरू

Tamilnadu Chief Minister Stalin
ANI

बुनियादी आय वाली इस योजना का नाम पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नाम पर रखा गया है और राज्य सरकार ने इस सहायता योजना को महिलाओं का अधिकार करार दिया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने द्रविड नेता सी. एन. अन्नादुरै की जयंती पर शुक्रवार को यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की।

अन्नादुरै तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ नेता थे। स्टालिन ने यहां योजना की शुरुआत कर कई लाभार्थियों को बैंक के डेबिट कार्ड वितरित किए। वहीं राज्य सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने जिलों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

बुनियादी आय वाली इस योजना का नाम पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नाम पर रखा गया है और राज्य सरकार ने इस सहायता योजना को महिलाओं का अधिकार करार दिया।

राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 1.06 करोड़ (1,06,50,000) महिलाओं की पहचान की है और एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से लाभार्थियों को किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़