PM Modi एवं योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर अध्यापिका निलंबित

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले की सिराथू तहसील के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त प्रधानाध्यापिका वर्षा द्वारा सोशल मीडिया में की गई पोस्ट को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने रविवार की रात उनके खिलाफ जिले के कोखराज थाने में सामाजिक सौहार्द खराब करने तथा संवैधानिक पद का उपहास सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

कौशांबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में अध्यापिका को सोमवार को निलंबित कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं ने बताया किसे देंगे पहला वोट, नौकरियों और शिक्षा पर जोर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिले की सिराथू तहसील के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त प्रधानाध्यापिका वर्षा द्वारा सोशल मीडिया में की गई पोस्ट को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने रविवार की रात उनके खिलाफ जिले के कोखराज थाने में सामाजिक सौहार्द खराब करने तथा संवैधानिक पद का उपहास सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका को आज सोमवार को उन्होंने निलंबित कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़