संसद में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने की तकनीक लगाई जाएगी : जितेंद्र सिंह

Parliament

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के दो कक्षों में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने के लिए एक यूवी-सी प्रौद्योगिकी लगाई जाएगी।

नयी दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के दो कक्षों में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने के लिए एक यूवी-सी प्रौद्योगिकी लगाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: राफेल विमान की दूसरी स्क्वाड्रन के लिए इंतजार खत्म, जुलाई के अंत तक संचालन करने की संभावना

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबद्ध वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) ने इस तकनीक का विकास किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मंत्री ने बताया कि शुरुआत में सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के कक्ष संख्या 62 और 63 में इस तकनीक को लगाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़