नीतीश के रिकॉर्ड पर तेजस्वी की बधाई, नई सरकार से बताई ये बड़ी उम्मीद

Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । Nov 20 2025 2:40PM

नीतीश कुमार के पांचवीं बार बिहार के सीएम बनने पर तेजस्वी यादव ने एनडीए को बधाई दी, साथ ही नई सरकार से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की आशा जताई। इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

नीतीश कुमार के लगातार पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी। बिहार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद तेजस्वी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ जिन्होंने मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली है।

इसे भी पढ़ें: नीतीश के 10वीं बार सीएम बनने पर पवन खेड़ा का तंज: धोखा न मिले, कार्यकाल पूरा करें

राजद नेता ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नई सरकार ज़िम्मेदार नागरिकों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरी उतरेगी, अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी और बिहार के लोगों के जीवन में सकारात्मक और गुणात्मक बदलाव लाएगी। नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक पाँचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस तरह वे राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं और उन्होंने रिकॉर्ड दसवीं बार शपथ भी ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में भाजपा नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा 18 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। बिहार चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी की पार्टी ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि चुनाव में उतार-चढ़ाव आना तय है और पार्टी गरीबों की आवाज़ उठाती रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Lawrence का प्यारा, मूसेवाला-बाबा सिद्दीकी का हत्यारा! सलमान के सबसे बड़े दुश्मन 'भानु प्रताप' ने क्या-क्या राज खोले?

राजद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जनसेवा एक अनवरत प्रक्रिया है, एक अंतहीन यात्रा है। इसमें उतार-चढ़ाव आना तय है। हार में कोई गम नहीं, जीत में कोई अहंकार नहीं। राष्ट्रीय जनता दल गरीबों की पार्टी है। यह गरीबों के बीच उनकी आवाज़ उठाती रहेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़