तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव आज बारिश से प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 23 2023 10:00AM
राव किसानों से बातचीत करेंगे और उन्हें भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन देंगे। राव ने मंत्रियों, मुख्य सचिव और कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल को हुए नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बारिश से प्रभावित खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल और करीमनगर जिलों का बृहस्पतिवार को दौरा कर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण करेंगे और किसानों से मिलेंगे। बुधवार रात जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राव किसानों से बातचीत करेंगे और उन्हें भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन देंगे।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh के हरदोई में हमले में वकील सहित दो लोगों की मौत, अन्य घायल
राव ने मंत्रियों, मुख्य सचिव और कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल को हुए नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया है। विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत मुहैया कराने की मांग की है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़