तेलंगाना: इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ में एक मरीज की मौत, 70 को डायरिया की शिकायत

Hospital
ANI

जिस मरीज की मौत हुई, वह सुबह से हिल-डुल नहीं रहा था और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) करके उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

तेलंगाना सरकार के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ’ (आईएमएच) में मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई तथा लगभग 70 लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो गए। उन्होंने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई, वह सुबह से हिल-डुल नहीं रहा था और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) करके उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हैदराबाद के जिलाधिकारी अनुदीप दुरीशेट्टी ने आईएमएच का दौरा किया था। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उसे सरकारी उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल (ओजीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों की जांच जारी है। दुरीशेट्टी ने बताया कि मंगलवार शाम तक लगभग 65-70 मरीजों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़