बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत गुजरात के आनंद में स्टेशन बनाने के लिये निविदा जारी

tender-was-issued-for-making-station-for-anand-in-gujarat-under-the-bullet-train-project
[email protected] । Aug 2 2019 2:46PM

नई निविदा के साथ अब पूरी परियोजना के करीब 69 प्रतिशत हिस्से के लिये बोलियां मंगायी जा चुकी हैं परियोजना के 2023 में शुरू होने का अनुमान है। यह एनएचएसआरसीएल की इस साल की तीसरी निविदा है।

नयी दिल्ली। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत गुजरात के आनंद में जमीन से ऊपर एक स्टेशन तथा रख-रखाव डिपो बनाने के लिये बोलियां मंगायी है। एनएचएसआरसीएल ही मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना को तैयार कर रही है।

इसे भी पढ़ें: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बन चुका है आजाद भारत का तीर्थस्थल: जेपी नड्डा

नई निविदा के साथ अब पूरी परियोजना के करीब 69 प्रतिशत हिस्से के लिये बोलियां मंगायी जा चुकी हैं परियोजना के 2023 में शुरू होने का अनुमान है। यह एनएचएसआरसीएल की इस साल की तीसरी निविदा है। बोली लगाने के लिये चार महीने का समय तथा कार्य संपन्न करने के लिये 1,370 दिनों का समय दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़