देशभर में तेजी से बढ़ रहा पालतू कुत्तों का आतंक, गाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से वायरल हुआ वीडियो

Pet Dogs Attack
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
एकता । Sep 9 2022 5:30PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से पालतू कुत्ते के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जोमाटो के डिलिवरी बॉय पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड हमला करता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना महाराष्ट्र के पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन मेरीगोल्ड सीएचएस की है।

पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली-एनसीआर से पालतू कुत्‍तों के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 से एक ताजा मामला सामने आया है। संजय नगर के पार्क में घूमने के दौरान एक 10 साल के बच्चे पर पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। जानलेवा हमले में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसकी वजह से डॉक्टरों को उसके चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके लगाने पड़े। घटना 3 सितम्बर की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इसे भी पढ़ें: गांव के लड़के के प्यार में पत्नी बनी किलर, सुपारी देकर करवाई पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से पालतू कुत्ते के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जोमाटो के डिलिवरी बॉय पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड हमला करता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना महाराष्ट्र के पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन मेरीगोल्ड सीएचएस की है। यहाँ 29 अगस्त को लिफ्ट से बाहर निकलने के दौरान जोमाटो के डिलीवरी बॉय पर एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने हमला कर दिया। हमले के दौरान डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर चोट लग जाती है और वो गिर जाता है। डिलिवरी बॉय की पहचान नरेंद्र पेरियार के रूप में हुई है। नरेंद्र पेरियार का फिलहाल नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नोएडा: पिता ने अपनी 6 साल की बेटी को माचिस की तीली से दागा, आरोपी फरार

ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी से भी सामने आ चुकी है। सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर जा रही थी। इस दौरान महिला के कुत्ते ने लिफ्ट में मौजूद एक छोटे बच्चे को काट लिया। बच्चा दर्द से चिल्लाता रहा मगर महिला ने उसकी मदद नहीं की बस लिफ्ट में चुपचाप खड़ी रही। बच्चे की पेरेंट्स की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़