जम्मू-कश्मीर के रामबन में आतंकवादी की कृषि भूमि कुर्क

Army Camp
ANI

तकिया तेथर गांव का रहने वाला मोहम्मद सलीम 1992 में बनिहाल पुलिस थाने में रणबीर दंड संहिता के अलावा आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को रामबन जिले में एक पाकिस्तानी आतंकवादी की एक कनाल से अधिक कृषि भूमि कुर्क कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद से निपटने के प्रयासों के तहत मोहम्मद सलीम की बनिहाल तहसील के तेथर गांव में स्थित अचल संपत्ति को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 83 के तहत कुर्क कर लिया गया है।

तकिया तेथर गांव का रहने वाला मोहम्मद सलीम 1992 में बनिहाल पुलिस थाने में रणबीर दंड संहिता के अलावा आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था। वह कानूनी कार्रवाई से बचने के उद्देश्य से अपराध करने के बाद फरार हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़