आंतकवादी संघर्षविराम को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं: महबूबा

Terrorists are trying hard to harm the ceasefire: Mehbooba
[email protected] । Jun 6 2018 2:26PM

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि केंद्र द्वारा एकतरफा संघर्षविराम के ऐलान से राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली थी लेकिन आतंकवादी हिंसा जारी रखकर प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि केंद्र द्वारा एकतरफा संघर्षविराम के ऐलान से राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली थी लेकिन आतंकवादी हिंसा जारी रखकर प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। केंद्र ने पिछले महीने सुरक्षा बलों से कहा था कि रमजान के पवित्र महीने में अभियान जारी नहीं रखें। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘हम देखते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए संघर्ष विराम काफी राहत लेकर आया है लेकिन लगता है कि आतंकवादी अपनी हिंसक गतिविधियों को जारी रख रहे हैं और प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अपनी करतूतों की निरर्थकता का जल्द अहसास हो जाएगा।’’

मुख्यमंत्री रमजान का महीना शुरू होने के बाद से घाटी में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं का हवाला दे रही थी। आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों और सियासतदानों पर ग्रेनेड से कई हमले किए। गुरुवार से घाटी में करीब एक दर्जन ग्रेनेड हमले हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़