स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, J&K के कुलगाम में 2 आतंकवादी ढेर

Indian Army

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तलाशी अभियान समाप्त हो चुका है। स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा हादसा टल गया है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान आधारित आतंकवादी कश्मीर में बड़े हमले की फिराक में , सुरक्षा बल चौकस : डीजीपी 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस, सुरक्षाबल अलर्ट थे। बीएसएफ आ रही थी तभी 2 आतंकवादियों ने एक बड़ी बिल्डिंग से अंधाधुंध फायरिंग  किया। हमारी तरफ कोई घायल नहीं हुआ। सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग को घेर लिया। मुठभेड़ शुरू हुई और रात में आतंकवादी मारा गया। 

इसे भी पढ़ें: भारत को बांटने वाली प्रधानमंत्री की विचारधारा के खिलाफ लड़ती रहेगी कांग्रेस : राहुल गांधी 

हथियारों का जखीरा बरामद 

उन्होंने बताया कि रात में सर्च करना मुश्किल था। आज सुबह सर्च किया गया तो लश्कर का पाकिस्तानी आतंकवादी उस्मान जिसकी 6 महीने से तलाश थी का शव मिला। एके-47, मैगजीन और आरपीजी-7 का रॉकेट लॉन्चर ग्रेनेड मिला है। इससे पता चलता है कि कितना बड़ा हादसा करने वाला था। बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़