मेल- मैसेज भेज कर आतंकवादी हमला करने वाली रणनीति पर वापस लौटे आतंकी? तालिबान से जुड़े संदिग्ध ने भेजी मुंबई को दहलाने की धमकी

Terrorists
Prabhasakshi
रेनू तिवारी । Feb 3 2023 4:20PM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को गुरुवार को एक ईमेल मिला जिसमें धमकी दी गई थी कि एक व्यक्ति आर्थिक राजधानी में आतंकी हमला करेगा। ईमेल में दावा किया गया है कि तालिबान से जुड़ा एक व्यक्ति मुंबई में हमले को अंजाम देगा। धमकी के बाद, शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते को सतर्क कर दिया गया।

मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुंबई कार्यालय को गुरुवार को एक ईमेल मिला जिसमें धमकी दी गई थी कि एक व्यक्ति आर्थिक राजधानी में आतंकी हमला करेगा। ईमेल में दावा किया गया है कि तालिबान से जुड़ा एक व्यक्ति मुंबई में हमले को अंजाम देगा। धमकी के बाद, शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) को सतर्क कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, धमकी भरे संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल पते में "सीआईए" था और भेजने वाले ने दावा किया कि तालिबान से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति शहर में हमला करेगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेषक का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पाकिस्तान का है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, पुलिस को संदेह है कि यह शरारत हो सकती है, क्योंकि इस तरह के ईमेल पहले भी जांच एजेंसी को भेजे गए थे। संघीय एजेंसी को पिछले महीने इसी तरह का एक ईमेल मिला था। पीटीआई ने बताया कि पुलिस ने जांच की और इसमें कोई पदार्थ नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें: Election in Turkey: अतातुर्क के तुर्की में चुनाव, सत्ता में बने रहने के लिए क्या करेंगे एर्दोगन? इतिहास के आईने से जानें 20 सालों का सफर

मुंबई में होने वाला है आतंकी हमाला?

 राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को मिली एक ‘ई-मेल’ में दावा किया गया है कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति मुंबई में ‘‘हमला’’ करने वाला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी के मुंबई कार्यालय को बृहस्पतिवार को यह धमकी भरा ‘ई-मेल’ मिला, जिसके बाद महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और शहर की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Crisis TLP: कंगाली दूर करने का जिहादी प्लान, एक हाथ में कुरान, दूसरे में एटम बम, झुकेगी सारी दुनिया

पुलिस को भेजा गया तालिबानी लिंक वाला मेल

पुलिस के अनुसार, ‘सीआईए’ वाले ईमेल आईडी से भेजे गए इस संदेश में भेजने वाले ने दावा किया है कि तालिबान से संबद्ध एक व्यक्ति शहर में हमला करेगा। अधिकारी ने कहा कि भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पता पाकिस्तान का है। उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी को ऐसा ‘ई-मेल’ पिछले महीने भी भेजा गया था। हालांकि पुलिस की जांच में ‘ई-मेल’ की बात झूठी साबित हुई थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इसके पीछे किसी शरारत के होने का संदेह है, क्योंकि पूर्व में भी एजेंसी को ऐसे ‘ई-मेल’ कई बार भेजे गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़