आतंकवादियों ने खुद दुनिया को दिया सबूत... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बयान

Vice President Dhankar
ANI
अंकित सिंह । May 21 2025 2:52PM

उपराष्ट्रपति ने कहा कि इससे वैश्विक संदेश गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि आतंकवाद को अब और नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने आतंकवादियों को दी गई सजा को अनुकरणीय बताया।

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि आतंकवादियों ने खुद ही दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मुहैया कराए हैं और जिन लोगों को निशाना बनाया गया उनके ताबूतों को पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों और राजनेताओं ने ले जाया था। मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी (एमपीए) द्वारा दक्षिण गोवा के वास्को में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के सटीक सैन्य हमलों ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को करारा संदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: मैं भी पीड़ित हूं...CJI गवई की किस बात पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जताया समर्थन

उपराष्ट्रपति ने कहा कि इससे वैश्विक संदेश गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि आतंकवाद को अब और नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने आतंकवादियों को दी गई सजा को अनुकरणीय बताया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय सीमा से परे के क्षेत्र में किया गया। हमारे सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, लक्ष्य केवल आतंकवादी थे। सभी के लिए यह कितनी संतुष्टि की बात है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन की उच्च उपलब्धि के बाद, कोई भी इसका सबूत नहीं मांग रहा था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ को दी जन्मदिन की बधाई

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों (जिन्हें निशाना बनाया गया) ने पूरी वैश्विक बिरादरी के सामने इसका सबूत पेश किया। ताबूतों को उस देश की सैन्य शक्ति, उस देश की राजनीतिक शक्ति और आतंकवादियों द्वारा ले जाया गया। 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के प्रतिशोध में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय सशस्त्र बलों ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़