सर्वसम्मति से Arunachal Pradesh विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए तेसम पोंगटे

Tesam Pongte
प्रतिरूप फोटो
facebook

पोंगटे ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सदन के सदस्यों से कहा कि वह बिना किसी पक्षपात के अपना कर्तव्य निभाएंगे तथा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बहस और विचार-विमर्श में भाग लेने का समान अवसर देंगे। वह राज्य की चांगलांग उत्तर सीट से विधायक हैं।

ईटानगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तेसम पोंगटे को शनिवार को सर्वसम्मति से अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। पोंगटे ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सदन के सदस्यों से कहा कि वह बिना किसी पक्षपात के अपना कर्तव्य निभाएंगे तथा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बहस और विचार-विमर्श में भाग लेने का समान अवसर देंगे। वह राज्य की चांगलांग उत्तर सीट से विधायक हैं। लिकाबाली सीट से भाजपा के विधायक कार्दो न्यिग्योर को सदन का उपाध्यक्ष चुना गया। 

पोंगटे और न्यिग्योर दोनों ही अपने-अपने पदों के लिए अकेले उम्मीदवार थे। पिछली विधानसभा में उपाध्यक्ष के पद पर रहे पोंगटे ने उन पर विश्वास जताने के लिए विधानसभा के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदन की गरिमा बनाए रखेंगे। पोंगटे ने कहा, ‘‘मैं सभी के लिए हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर पानी नहीं फेरूंगा तथा सभी को अपनी बात रखने का समान अवसर दूंगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: Delhi Water Crisis : ‘AAP’ सरकार ने हरियाणा से मानवीय आधार पर पानी छोड़ने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पोंगटे को बधाई देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वह भाजपा के सभी विधायकों के साथ सदन में सुचारू रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगे। उपमुख्यमंत्री चौना मीन और मंत्रियों तथा सभी दलों के विधायकों ने पोंगटे को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। पोंगटे चांगलांग उत्तर सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़