महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

bomb blast

महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल को ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया था कि कॉलेजों और रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर बम धमाका होगा, इसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल को ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया था कि कॉलेजों और रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों पर बम धमाका होगा, इसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: झारखंड: हिंसा पर उतारू भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, 17 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोरोना के मामलों में बढोतरी दर्ज किये जाने के बाद पिछले माह बंद किये गये स्कूल संयोग से सोमवार से ही खुलने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़