थरूर को भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए: उदित राज

Udit Raj
ANI

उदित राज ने कहा, ‘‘जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया उसके प्रति आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं?’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उदित राज के पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया।

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर के एक ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए।

पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष की पृष्ठभूमि में भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश गए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थरूर ने पनामा में कहा कि हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है वह यह है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें अपने किए की कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि सितंबर, 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा को पार किया।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने थरूर के कथन का प्रतिवाद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के बयान का एक वीडियो साझा किया और कहा कि सिंह ने इस बात का उल्लेख किया था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के तहत कई सर्जिकल स्ट्राइक हुईं थीं।

थरूर के बयान को लेकर उदित राज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रिय शशि थरूर, अफसोस! मैं प्रधानमंत्री मोदी से इसकी पहल कर सकता हूं कि वह आपको भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर दें, यहां तक ​​कि भारत लौटने से पहले आपको विदेश मंत्री भी घोषित कर दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप यह कहकर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को कैसे बदनाम कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से पहले भारत ने कभी भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की। 1965 में भारतीय सेना ने कई स्थानों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया, जिसने लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानियों को पूरी तरह से चौंका दिया।’’

पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान कई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गईं, लेकिन इसको राजनीतिक रूप से भुनाने के लिए ढोल नहीं पीटा गया।

उदित राज ने कहा, ‘‘जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया उसके प्रति आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं?’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उदित राज के पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया। उन्होंने पहले भी कुछ मौकों पर थरूर को निशाने पर लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़