भाजपा अपने बहुमत के अहंकार को हर तरह से सही मान रही: मायावती

the-bjp-believes-in-the-arrogance-of-her-majority-in-every-way-says-mayawati
[email protected] । Jan 2 2019 5:35PM

उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की इस प्रकार की हठीली व जनविरोधी सोच यह साबित करती है कि उसका अहंकार अभी भी कायम है जो लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जायेगा।

लखनऊ। केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि इस प्रकार की गलत नीतियों व अहंकारी रवैये से देश का ना तो अब तक कुछ भला हुआ है और ना ही आगे कुछ भला होने वाला है। प्रधानमंत्री द्वारा नये साल में दिए गए पहले साक्षात्कार में कही गई बातों पर अपनी प्रतिक्रिया में मायावती ने एक बयान में कहा 'भाजपा अभी भी यही मानकर चल रही है कि उसका बहुमत का अहंकार उचित व हर प्रकार से सही है तथा उसके द्वारा लिए गये हर फैसले पर लोग खुश हैं व तालियाँ बजा रहे हैं। उसे लग रहा है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार चली गयी है तो क्या हुआ, वोट प्रतिशत के मामले में भाजपा वास्तव में कांग्रेस के लगभग बराबर ही रही है।'


यह भी पढ़ें: सोहराबुद्दीन मामले में अदालत का निर्णय कांग्रेस का षड्यंत्र उजागर करता है: योगी

उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की इस प्रकार की हठीली व जनविरोधी सोच यह साबित करती है कि उसका अहंकार अभी भी कायम है जो लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जायेगा। बसपा प्रमुख ने कहा 'राजग से धीरे-धीरे करके सारे प्रमुख घटक दलों के अलग हो जाने के बाद, शेष रह गए दल इनके संकीर्ण व अहंकारी रवैये से दुःखी हैं।’’


यह भी पढ़ें: ऑडियो पर पर्रिकर ने कहा: कांग्रेस तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास कर रही है

मायावती ने कहा कि घोर चुनावी वादाखिलाफी जैसे कालाधन की वापसी व उसका गरीबों में 15 से 20 लाख रुपये का वितरण, गरीबी, महँगाई, बेरोजगारी की ज्वलन्त समस्या के साथ-साथ भीड़ हिंसा, अयोध्या व गौरक्षा आदि मामलों में भाजपा का संकीर्ण व गलत रवैया अभी भी नहीं बदला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़