देश भर में सबसे ज्यादा कर सरकार को देने वाले मुंबई की हालत आज दयनीय: राकांपा

the-condition-of-mumbai-which-owes-the-highest-tax-to-the-government-is-pathetic-today-ncp
[email protected] । Jul 3 2019 3:10PM

मेनन ने सरकार से इस समस्या का ठोस समाधान निकालने की मांग की। विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

नयी दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मूसलाधार बारिश की वजह से उत्पन्न अव्यवस्था का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य ने उठाया और हर साल खड़ी होने वाली इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले जाने की मांग की। राकांपा के माजिद मेनन ने यह मुद्दा शून्यकाल में उठाते हुए कहा ‘‘देश भर में सबसे ज्यादा कर सरकार को देने वाले मुंबई महानगर के हालात आज बेहद दयनीय हैं। यह स्थिति तब है जब बृहनमुंबई नगर निगम का साल 2019 के लिए बजट 30,000 करोड़ रूपये है।’’

इसे भी पढ़ें: मुंबई में जारी है बारिश का प्रकोप, महाराष्ट्र में अब तक 36 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे स्थानीय मुद्दा कह सकती है। लेकिन राष्ट्रीय टीवी चैनल पर जो दिखाया जा रहा है, उसे देख कर आंखें बंद नहीं की जा सकतीं। जगह जगह पानी भरा हुआ है ‘‘और अगर आपके पास नौका नहीं है तो आप घर से कहीं जा नहीं सकते। खबरे हैं कि महानायक अमिताभ बच्चन कल घर से बाहर नहीं निकल पाए।’’ मेनन ने कहा कि वर्षाजनित कारणों के चलते 27 लोगों की जान जा चुकी है।‘इन 27 लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है ?उन्होंने कहा कि मुंबई को हर साल इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। यह सिलसिला कब तक चलेगा?मेनन ने सरकार से इस समस्या का ठोस समाधान निकालने की मांग की। विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़