खत्म नहीं हो रहा कांग्रेस-JDS के बीच का गतिरोध, देवगौड़ा ने की राहुल से बात

The Congress-JDS stalemate, Rahul Gandhi and Devgowda
[email protected] । Jun 1 2018 3:17PM

कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाने के बाद से ही दोनों दल विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे थे और पिछले एक सप्ताह में दोनों दलों के नेताओं ने कई बार बैठकें कीं।

नयी दिल्ली। जद(एस) ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा एवं मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ बातचीत के बाद कर्नाटक में विभागों के बंटवारे को लेकर गतिरोध पूरी तरह खत्म हो गया है और आज शाम दोनों पार्टियां समझौते के बारे में सार्वजनिक रूप से घोषणा कर देंगी। जद(एस) महासचिव कुंवर दानिश अली ने बताया, ‘‘आज दिन में करीब 12:30 बजे राहुल गांधी और देवगौड़ा के बीच फोन पर बात हुई। अब तक किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है। दोनों दल आज शाम विभागों को लेकर हुए समझौते के बारे में ऐलान कर देंगे।’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बीच भी कल देर रात पर फोन पर बात हुई थी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के इलाज के लिए विदेश में हैं। इससे पहले, कल कांग्रेस और जद(एस) के बीच गृह एवं वित्त जैसे अहम विभागों को लेकर सहमति बन गई थी, हालांकि लोक निर्माण, बिजली और कुछ अन्य विभागों को लेकर थोड़ा गतिरोध बना हुआ था। दानिश अली ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सहमति के मुताबिक एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार में कांग्रेस के पास गृह और जद(एस) के पास वित्त विभाग होगा।

कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाने के बाद से ही दोनों दल विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे थे और पिछले एक सप्ताह में दोनों दलों के नेताओं ने कई बार बैठकें कीं। गठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे से 21 और जद(एस) के कोटे से 11 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। कुमारस्वामी ने 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ ही कांग्रेस के जी परमेश्वर ने भी शपथ ली थी जो इस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़